‘मैं पूरा हिंदू नहीं..’, पब्लिक के सामने ऐसा क्यों बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

mahi rajput
mahi rajput

11 अक्टूबर 2024

केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री और अपने बयानों से हमेशा लाइमलाइट और फ्लैशलाइट में रहने वाले बिहार के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. गिरिराज ने इस बार अपनी निजी पीड़ा भी बयान करते हुए कहा है कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वो अब तक पूरे हिंदू नहीं हो पाए हैं. चुनावों में बाकी नेताओं की तरह हर जाति और धर्म के लोगों के वोट मिलने की आंकाक्षा रखने वाले गिरिराज सिंह अपनी बात कहते कहते इमोशनल हुए तो उदाहरण में 77 साल पुराना मिसाल दे गए.

मुजफ्फरपुर में गिरिराज सिंह ने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं पूरा हिंदू नहीं हो पाया. सत्ता के लिए हिंदुस्तान-पाकिस्तान बनाया गया. इसकी मुझे पीड़ा है. मैं मुसलमान का वोट लेता हूं तो उनके लिए भी कुछ भलाई और विकास का काम करना चाहता हूं. ऐसे में मेरी ये बड़ी इच्छा थी मैं किशनगंज से लड़ूं भले ही वहां से मेरी जमानत जब्त हो जाए.’

सभी मुस्लिम पाकिस्तान चले जाते तो देश में बेटियां सुरक्षित होती’, लव जिहाद पर गिरिराज सिंह का बयान

BJP के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुजफ्फरपुर में आयोजित नवरात्रि के अवसर और फलाहार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान खुले मंच से बड़ा बयान दिया

अब उनके इसी बयान के मायने निकाले जा रहे हैं. 

गिरिराज सिंह विरोधी नेताओं पर प्रचंड वेग से हमला करते हैं. हाल ही में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा हाल में खाली किए गए सरकारी बंगले से सामान गायब होने के आरोपों के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को बंगले पर खर्च की गई राशि की जांच की मांग की. बिहार के बेगूसराय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सिंह ने कहा, ‘राजनीतिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए इस तरह का घटियापन उचित नहीं हैं. तेजस्वी यादव के बंगले पर कितनी रकम खर्च हुई, इसकी जांच के लिए एक जांच समिति बनाई जानी चाहिए और मामला दर्ज किया जाना चाहिए.’ बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने सोमवार को तेजस्वी यादव द्वारा हाल में खाली किए गए बंगले से सामान चोरी होने का आरोप लगाया, जिसके बाद गिरिराज का बयान आया है.

यह बंगला तेजस्वी को राज्य का उपमुख्यमंत्री रहने के दौरान आवंटित किया गया था. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि राजग तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद को नौकरी के बदले जमीन ‘घोटाले’ में दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिलने पर अपनी हताशा जाहिर कर रहा है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *