
हरेक दुबे
देवरिया, 21 जनवरी 2025:
यूपी के देवरिया जिले में मंगलवार को एक स्कूली वैन में आग लग गई। इस हादसे के वक्त वैन में बच्चे मौजूद थे। देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि उससे पहले बच्चे बाहर निकल आए थे। वैन धू-धूकर जल गई। ये नजारा देखने वाले लोग सहम गए।
यह हादसा देवरिया जिले के थाना बरियारपुर क्षेत्र में बिशुनपुर कला गांव के पास हुआ। एक वैन महुआनी के एक स्कूल के बच्चों को लेकर जा लही थी। इस दौरान वैन में आग लग गई। ये देख चालक और बच्चे वैन से निकल आए। इसके बाद वैन धू-धूकर जलने लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।