
महाकुंभ नगर, 23 जनवरी 2025:
आस्था के महापर्व महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर करोड़ों श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं। खासतौर पर श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए ट्रेनों और बसों के संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मकर संक्रांति पर चलाई गई थीं 101 स्पेशल ट्रेनें
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं। मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व पर 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है। एक दिन में 150 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन एक कीर्तिमान होगा।मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर 101 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थीं।
प्रयागराज रेल मण्डल से हर 4 मिनट में चलेगी एक ट्रेन
मौनी अमावस्या पर प्रयागराज रेल मण्डल हर 4 मिनट में एक ट्रेन चलाएगा। प्रयागराज के सभी 9 स्टेशनों से दिशावार मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।मौनी अमावस्या के स्नानार्थियों के लिए अतिरिक्त होल्डिंग एरिया बनाए गये हैं।
तैयारियों की सीएम योगी खर रहे निगरानी
मौनी अमावस्या पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए व्यवस्थाओं पर खुद सीएम योगी नजर बनाए हुए हैं। गत रविवार को उन्होंने महाकुंभ नगर पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा की थी।






