
उन्नाव,23 जनवरी 2025
उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र के पन्नी टोला मोहल्ले में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। नीरज की डेढ़ साल की बेटी आराध्या खेलते-खेलते बाथरूम में पहुंच गई, जहां पानी भरे टब में गिर गई। काफी देर तक बच्ची नजर नहीं आई तो उसकी मां रेखा ने उसे खोजना शुरू किया। बाथरूम में जाकर देखा तो टब में बच्ची अचेत अवस्था में मिली। परिवार ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। मासूम की मौत से माता-पिता समेत पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। इस हादसे ने स्थानीय लोगों को भी गहरे सदमे में डाल दिया।