
संभल,23 जनवरी 2025
संभल में प्रशासन को एक और प्राचीन कूप मिला है, जिसे रामकूप बताया जा रहा है। यह कूप जामा मस्जिद के पास स्थित है और इसके पास ही श्री राम चबूतरा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस कुएं को करीब 25 साल पहले मिट्टी डालकर दबा दिया गया था।
नगरपालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाने के दौरान इस कुएं की खुदाई शुरू की है। बताया जा रहा है कि यह कुआं लगभग 70 फीट गहरा है। प्रशासन की ओर से लगातार पुराने मंदिरों और कुओं की खोजबीन की जा रही है। जामा मस्जिद के आस-पास अतिक्रमण हटाने का काम भी जारी है।