
लखनऊ, 24 जनवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में किसान पथ पर बीती रात बीबीडी थाना क्षेत्र के अनौरा कला गांव के पास सड़क हादसे में मां-बेटे समेत चार लोगों ने दम तोड़ दिया। इस हादसे में वैन और कार दो ट्रकों के बीच फंस गई। वाहनों में सवार लोगों को दरवाजे काट कर निकाला गया। हादसे में घायल हुए नौ अन्य लोगों का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मरने वालों में मां- बेटे भी शामिल
चार वाहनों की भिड़ंत वाले इस हादसे में पहले वैन की बात करें तो बदायूं के कुछ कव्वाल बिहार के कटिहार जिले के बालूगंज में प्रोग्राम करने के बाद लौट रहे थे। वैन आरिफ खान चला रहा था वहीं शहजाद (40), शकील (34) राजा (30), तस्लीम (37), इंतजार (32), शाहरुख (27) और अकबर अली उस पर सवार थे। किसान पथ पर अनौरा गांव के पास आरिफ ने वैन को स्लो करने के लिए हल्की ब्रेक लगाई तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे वैन डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में वैन सवार शहजाद की वहीं मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।
इसी बीच चिनहट के खंदक गांव में रहने वाला कुंदन कार से अपनी मां किरण यादव को डॉक्टर को दिखाकर जुग्गौर से लौट रहा था। कार में उसके पड़ोसी हिमांशु और शोभित भी बैठे थे। इस दौरान उनकी कार बेकाबू होकर ट्रक से टकरा गई। पीछे से आ रहे ट्रक ने भी कार में टक्कर मार दी। इससे कार के परखच्चे उड़ गए।
गैस कटर से काटे दरवाजे, टार्च जलाकर हुआ रेस्क्यू
गैस कटर से दोनों वाहनों के गेट काटकर लोगों को बाहर निकाला गया । हादसे में कुंदन व उसकी मां किरण यादव व पड़ोसी हिमांशु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शोभित घायल है। सभी नौ घायलो का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने अंधेरा होने के कारण टार्चों की रोशनी में रेस्क्यू किया वहीं क्रेन की मदद से सभी वाहनों को हाइवे से हटवाया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना रात में ही भेज दी थी।