Uttar Pradesh

सुल्तानपुर में भेष बदलकर रह रहा पंजाब का मानसिंह एटीएस के हत्थे चढ़ा

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 25 जनवरी 2025:

यूपी के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र से पंजाब के फजलिका निवासी मान सिंह को यूपी एटीएस की अयोध्या यूनिट ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने यहां अपना भेष बदला और फर्जी अभिलेख भी तैयार किये। एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया है।

फर्जी पहचान पत्र व अन्य अभिलेख बनवाये

कादीपुर के तौकलपुर नगरा में किराए पर रहने वाला मान सिंह मूल रूप से पंजाब के फजलिका का निवासी है। उसने तौकलपुर निवासी होने का पहचान पत्र भी बनवा रखा था। एटीएस को बैंक खाते की जांच में पता चला कि उसने बड़ौदा बैंक की सूरापुर शाखा में अपना आधार व निर्वाचन कार्ड तथा आजमगढ़ के बूढ़नपुर स्थित ग्राम पंचायत सरैया से जारी जन्म प्रमाण पत्र जमा किया है।

विदेश जाने के लिए किया था स्थानीय एड्रेस का प्रयोग

एटीएस की पड़ताल में सामने आया कि इस पते पर इस नाम का कोई भी व्यक्ति वहां नहीं रहता है। एटीएस ने उसे अयोध्या बुलाकर पूछताछ की, जिसमें उसने कबूला कि वह विदेश जाना चाहता था। उसने बीते वर्ष अप्रैल माह में सुल्तानपुर के पते से पासपोर्ट का आवेदन भी किया था। एटीएस ने उसके खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल महाकुंभ में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए यूपी में अलर्ट मोड पर चल रही एटीएस की अयोध्या यूनिट को इस मामले की भनक लगी थी। जांच के दौरान मान सिंह द्वारा किया गया फ्रॉड पकड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button