
देहरादून: 26 जनवरी, 2025
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को खानपुर के विधायक उमेश कुमार के दफ्तर मे गोली चलाने के आरोप मे पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। देहरादून के नेहरू कालोनी पुलिस ने चैंपियन को गिरफ़्तार कर हरिद्वार पुलिस के पास भेजा है।
शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर हुए विवाद में देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे और उन्होंने चैंपियन को ललकारा था। सोशल मीडिया मे वायरल वीडियो के आधार पर आरोप है कि रविवार को चैंपियन और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उमेश कुमार के कार्यालय पर पहुंचे और तोड़फोड़ की।
इस दौरान फायरिंग का भी आरोप है। कुछ देर बाद विधायक उमेश कुमार भी वहां पहुंच गए। बताया जा रहा है कि वह भी रिवाल्वर लेकर भागे, लेकिन समर्थकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी।

गौरतलब है कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और खानपुर विधायक उमेश कुमार की पुरानी अदावत है। सोशल मीडिया पर दोनों ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे है। हालांकि इस बार विवाद बढ़ा और गोलाबरी तक पहुँच गया।