हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 27 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र में
दो किशोरों की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। जांच का आलम ये है कि आरोपी हत्थे चढ़ना तो दूर घटना की ठोस वजह का पता नहीं चल पाया है। दलित परिवार के साथ हुई इस वारदात के बाद भक्सा गांव सियासी अखाड़ा बन गया है। कांग्रेस के नेताओं के बाद सोमवार को बसपा के प्रदेश अध्य्क्ष विश्वनाथ पाल पहुंचे और सीएम योगी को कानून व्यवस्था के नाम पर घेरा।
दो किशोरों की गला रेतकर हुई थी हत्या
बता दें कि सहजनवा थाना क्षेत्र में गत 24 जनवरी को भक्सा गांव के पास अभिषेक व प्रिंस नामक किशोरों के शव मिले थे। उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था वहीं दोनों के शव अर्धनग्न दशा में थे। प्रिंस का पिता राकेश व अभिषेक का पिता इंद्रेश इस घटना से हैरत में थे कि उनके बच्चों के साथ ये किसने और क्यों किया। फिलहाल थाने में मुकदमा दर्ज हो गया। चूंकि किशोरों को गला रेत कर मारा गया था इसलिए पुलिस एक्शन में तो दिखी लेकिन जांच में उसके हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा है।
कांग्रेसियों के बाद पीड़ित परिवार से मिले बसपाई
पुलिस की इस असफलता पर सियासी दल भी सक्रिय हुए हैं। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मदद करने व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। वहीं सोमवार को बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने परिवार से मुकाकात की। वो गांव पहुंचे तो वहां रैली व जनसभा का माहौल बन गया। जिंदाबाद के नारे लगते रहे और इनको शांत कर प्रदेश अध्यक्ष मीडिया से रूबरू हुए।
उन्होंने कहा कि स्थानीय भाजपा सांसद अभी तक गांव नहीं पहुंचे हैं। ये शर्मनाक है। सीएम योगी आदित्यनाथ का जिला है गोरखपुर वो कहते है कि मुल्जिमों को पाताल से पुलिस खोज लाएगी लेकिन यहां तो ऐसा कुछ नहीं है। गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं है पीड़ित परिवार को मदद देकर मुल्जिमों की गिरफ्तारी की जाए।