
वाराणसी, 29 जनवरी 2025:
यूपी के काशी विश्वनाथ तीर्थ पर मौनी अमावस्या पर महास्नान पर्व में लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाई। बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए देर रात से ही लम्बी कतारें लगी रहीं।
श्रद्धालुओं ने पूरी रात भजन कीर्तन कर गुजारी और ब्रह्म मुहुर्त में गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। दिन चढ़ने के साथ गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक इंतजाम किया था। एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवान गंगा में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहे। आला अफसर फोर्स के साथ लगातार चक्रमण करते रहे।
दर्शन-पूजन के साथ किया दान पुण्य
मौनी अमावस्या पर्व पर पश्चिम वाहिनी गंगा में स्नान की परंपरा के तहत वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र चौबेपुर के बलुआ और कैथी में संगम किनारे मार्कण्डेय महादेव घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा को जल चढ़ाया और दर्शन पूजन किया। कैथी के पंचबहिनी स्नान में बनारस और आसपास के जिलों के लाखों लोग पहुंचे थे। रामेश्वर घाट पर भी स्नानार्थियों की भीड़ रही।श्रद्धालुओं ने तिल कंबल व उड़द आदि का दान किया।






