
गोरखपुर, 29 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में 27 जनवरी से चल रही प्रदेश स्तरीय पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया। विधायक विपिन सिंह कुश्ती के मुकाबले जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का आयोजन रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र दिए। उन्होंने पहलवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हर वर्ग में प्रथम तो एक ही आता है लेकिन सभी पहलवानों ने अच्छा प्रदर्शन किया। आज सरकार खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रही है। नौकरी में खिलाड़ियों का चयन होने से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हो रहा है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह,क्षेत्रीय उप क्रीड़ा अधिकारी आजाद सिंह मौजूद रहे।