Ho Halla SpecialNationalReligiousUttar Pradesh

महाकुंभ : अगले अमृत स्नान की तैयारी, अब अनुभवी अफसरों को जिम्मेदारी

लखनऊ, 30 जनवरी 2025:

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान हुए हादसे के बाद शासन-प्रशासन आगे की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा है। अगला अमृत स्नान 3 फरवरी को वसंत पंचमी पर है। इस दिन भी करोड़ों श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाली है। उन्होंने दो अनुभवी आईएएस अफसरों के साथ पांच विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप उन्हें महाकुंभ भेजा है।

आशीष गोयल व भानु गोस्वामी भेजे गए महाकुंभ

महाकुंभ की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए सीएम ने जिन दो आईएएस अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी, उनमें आशीष गोयल और भानु गोस्वामी प्रमुख हैं। आशीष गोयल प्रयागराज में मंडलायुक्त रहे हैं। उन्होंने प्रयागराज में पिछले कुंभ के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके अनुभव को देखते हुए फिर से जिम्मेदारी दी गई है।
भानु गोस्वामी इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

सीएम ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कई जिलों को दिए निर्देश

महाकुंभ में हुए हादसे के मद्देनजर सीएम योगी ने बुधवार देर रात शासन के अधिकारियों के साथ प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी, अयोध्या, मिर्जापुर, बस्ती, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, संतकबीरनगर, रायबरेली, गोरखपुर आदि जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने पाए। उनकी हर सुविधा का ध्यान रखा जाए।

वाराणसी, अयोध्या व चित्रकूट में विशेष सतर्कता

अगले अमृत स्नान को देखते हुए दो दिन में भीड़ बढ़ने की संभावना है। महाकुंभ में स्नान के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट और मिर्जापुर पहुंच रहे हैं। इसलिए उक्त जिलों में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button