
आशुतोष तिवारी
सुल्तानपुर, 2 फरवरी 2025:
यूपी के सुल्तानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक की हनुमानगंज क्रॉसिंग पर रविवार सुबह हुए एक हादसे से हड़कंप मच गया। एक मालवाहक ट्रक की जंजीर टूटने से उस पर लदे रेलवे ब्रिज के आठ गर्डर रेल ट्रैक पर गिर गए। इससे ट्रैक पर ट्रेनों और सड़क पर वाहनों का बाधित हो गया।
डाउन लाइन से निकाली गईं ट्रेनें
इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों को डाउन लाइन से निकालने की व्यवस्था की। इस घटना के चलते वाराणसी की ओर जा रही मालगाड़ी को आधे घंटे आउटर पर रोका गया। वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस को 20 मिनट तक रोककर डाउन लाइन से भेजा गया। शिवनगर-उतरौटिया मेमू को भी पखरौली में आधे घंटे तक रोका गया।

क्रेन और जेसीबी से हटाए गए गर्डर
रेलवे और पुलिस की निगरानी में क्रेन और जेसीबी मशीनों से गर्डरों को हटाने का काम शुरू हुआ। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक को साफ किया गया। सुरक्षा जांच के बाद यातायात बहाल हुआ। इस दौरान सुल्तानपुर-वाराणसी हाईवे पर भी यातायात पूरी तरह रोक दिया गया था। इस हादसे में 6 ट्रेनें प्रभावित हुईं, जिनमें तीन यात्री ट्रेनें शामिल थीं।






