Uttar Pradesh

पत्नी को सांप ने डसा, पति ने जहर चूसकर बचाई जान

बांदा,7 फरवरी 2025

बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के शादी मदनपुर गांव में एक व्यक्ति ने सूझ-बूझ और साहस दिखाते हुए अपनी पत्नी की जान बचा ली। बुधवार रात 26 वर्षीय निसाद खातून घर के ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए दरवाजा खोल रही थीं, तभी एक जहरीले सांप ने उनके दाहिने पैर पर काट लिया। उनकी चीख सुनकर पति शमशाद तुरंत मौके पर पहुंचे और बिना घबराए कपड़े से जख्म के ऊपर का हिस्सा कसकर बांध दिया, जिससे जहर शरीर में न फैले। इसके बाद उसने हाथ से दबाकर खून बाहर निकाला और मुंह से जहर चूसने की कोशिश की।

परिवार के मुताबिक, सांप नाली के रास्ते दीवार के सहारे छत पर पहुंचा था। जहर निकालने के प्रयास के बाद निसाद को हल्के चक्कर और उल्टियां हुईं, लेकिन शमशाद को कोई परेशानी नहीं हुई। एहतियातन दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुछ समय तक निगरानी में रखा। स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button