
आगरा,8 फरवरी 2025
आगरा में भारतीय वायुसेना के पैराशूट प्रशिक्षण के दौरान एक दर्दनाक हादसे में वारंट अफसर मंजूनाथ की मौत हो गई। प्रशिक्षण अभ्यास के तहत 12 जवानों ने विमान से छलांग लगाई थी, लेकिन मंजूनाथ का पैराशूट समय पर नहीं खुल सका, जिससे वे सीधे जमीन पर गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें तुरंत आगरा एयरफोर्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। कर्नाटक के रहने वाले मंजूनाथ आगरा एयरफोर्स बेस में तैनात थे। इस हादसे के बाद वायुसेना के जवानों और अधिकारियों में शोक की लहर है।
घटना के बाद मलपुरा थाना पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। शव का पोस्टमार्टम कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। एयरफोर्स की टेक्निकल टीम भी हादसे की विस्तृत जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि पैराशूट न खुलने की वजह तकनीकी खराबी थी या कोई अन्य कारण जिम्मेदार था। इस घटना के बाद वायुसेना ने अपने प्रशिक्षण अभियानों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का निर्णय लिया है।