गाजीपुर,8 फरवरी 2025
देशभर में तेजी से बन रहे एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से यात्रा करना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सामने आया, जहां गुरुवार को लखनऊ से गाजीपुर जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का अगला टायर अचानक फट गया। टायर फटते ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और फुटबॉल की तरह करीब नौ बार पलटते हुए डिवाइडर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में स्कॉर्पियो में सवार सात लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सुरक्षाकर्मी और कासिमाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घायलों को पहले कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से तीन गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए मऊ रेफर कर दिया गया। हादसे की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में दौड़ती नजर आ रही है और फिर अचानक बेकाबू होकर कई बार पलटती हुई दिखती है। गाड़ी में सवार सभी यात्री दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रहे थे। फिलहाल, राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सभी यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।