प्रयागराज,8 फरवरी 2025
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। हर दिन लाखों की संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं, खासकर शाही स्नान और पर्वों के अवसर पर भीड़ में भारी इजाफा देखा गया। मकर संक्रांति पर सबसे ज्यादा साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, जबकि पौष पूर्णिमा, बसंत पंचमी और मौनी अमावस्या पर भी बड़ी संख्या में स्नान किया गया। महाकुंभ में न केवल देशभर से बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बनता जा रहा है।
अभी महाकुंभ के समापन में 18 दिन शेष हैं, और रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंच सकता है। प्रशासन ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई व्यवस्थाएं की हैं, जिसमें स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं 12 फरवरी तक संचालित करने के निर्देश शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई अन्य बड़े राजनेता भी महाकुंभ में गंगा स्नान कर चुके हैं। आयोजन के प्रति श्रद्धालुओं का उत्साह अब भी बरकरार है, जिससे यह महाकुंभ कई नए रिकॉर्ड बना सकता है।