
अयोध्या,10 फरवरी 2025:
यूपी के अयोध्याधाम पहुंचे श्रृंगेरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती महाराज ने सोमवार को रामलला के दर्शन किये। उनके साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय भी मौजूद रहे।
निर्माण कार्य देखे, कुबेर टीला भी गए
सोमवार की दोपहर श्रृंगेरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती अयोध्याधाम पहुंचे तो उनकी अगवानी चंपत राय ने की। दोनों लोगों ने एक साथ मन्दिर परिसर में हो रहे निर्माण कार्य देखे। चंपत राय ने उन्हें निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी दी। जगद्गुरु शंकराचार्य रामलाल का दर्शन करने के बाद कुबेर टीला भी पहुंचे।






