महाकुंभ नगर,10 फरवरी 2025:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर त्रिवेणी संगम में सपरिवार स्नान किया। उन्होंने मां गंगा, यमुना और सरस्वती के पूजन के साथ सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं उन्नति के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ केवल आध्यात्मिक चेतना का पर्व नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता, अखंडता और विश्व बंधुत्व का प्रतीक भी है। यह दिव्य पर्व सदियों से मानवता, समरसता और नैतिक मूल्यों की प्रेरणा देकर विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता आया है।

प्रयागराज महाकुंभ में अपनी माताजी को स्नान कराना मुख्यमंत्री धामी के लिए भावुक और अमूल्य क्षण रहा। उन्होंने कहा कि वेदों, शास्त्रों और पुराणों के अनुसार कोई भी जीव अपनी माता के ऋण से उऋण नहीं हो सकता। उन्होंने अपनी माता को स्नान कराने को सनातन संस्कृति, परंपरा और मातृ भक्ति का सजीव स्वरूप बताया और कहा कि यह उनके लिए अत्यंत पुण्यदायी और भावपूर्ण अनुभव रहा।
