NationalUttar Pradesh

बागपत में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 13 केंद्रों पर शुरू हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा

बागपत, 23 अगस्त

बागपत जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार की सुबह 10 बजे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा शुरू होने से पूर्व अभ्यर्थियों की सघनता के साथ तलाशी ली गई। इसके बाद ही उन्हें केंद्रों के अंदर प्रवेश करने दिया गया। पहली पाली में 4760 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले भर में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा में 47,760 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक पाली में 4760 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। शुक्रवार की सुबह 10 बजे कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा से पूर्व सुबह 8 बजे ही परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतार लग गई। मुख्यद्वार पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सघनता के साथ उनकी तलाशी ली। इसके बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश करने दिया गया। परीक्षा केंद्रों के अंदर त्रिस्तरीय सुरक्षा चक्र से होते हुए अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा कक्षों में पहुंचे। वहीं बिहार समेत कई प्रदेशों के अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए गुरुवार की देर शाम ही अपने परीक्षा केंद्रों के पास पहुंच गए थे। कुछ अभ्यर्थियों को होटल और धर्मशालाओं में कमरे मिल गए, लेकिन काफी अभ्यर्थी ऐसे भी रहे जिन्होंने खुले में रात गुजारी। दूसरी ओर परीक्षा शुरू होते ही मौसम बदल गया। देखते ही देखते बारिश शुरू हो गई। जिससे बागपत शहर की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने से परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को परेशानी उठानी पड़ी। एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से शुरू हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button