महाकुंभ नगर,16 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में छुट्टी का दिन रविवार श्रद्धालुओं का सैलाब लेकर शुरू हुआ। पूरे संगम क्षेत्र के साथ रास्तों स्टेशनों पर तिल रखने की जगह नहीं बची। लाखों लोग स्नान कर निकल रहे हैं तो लाखों की भीड़ डुबकी लगाने पहुंच रही है। इस आवाजाही को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस भी पसीना बहा रही है। आला अफसर सड़कों पर डटे हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन भी हवाई सर्वेक्षण कर हालात देखे।
नए रिकार्ड बना रही श्रद्धालुओं की भीड़
13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ श्रद्धालुओं के नए रिकार्ड बनाता जा रहा है। वीकेंड होने के कारण शनिवार को इनकी संख्या 50 करोड़ से अधिक बताई गई वहीं रविवार को ये आंकड़ा 51 करोड़ से आगे निकल गया। फिलहाल महाकुंभ आने वाले देश के हर रास्ते पर श्रद्धालु भारी संख्या में सफर कर रहे हैं या फिर अन्य धार्मिक स्थानों या घर की ओर जा रहे हैं। इस आवाजाही में बस व रेलवे स्टेशन खचाखच भरे हैं।
मेला क्षेत्र में दिख रहे सिर्फ सरकारी वाहन, प्रयागराज जंक्शन पर सतर्कता बढ़ी
यही हाल संगम क्षेत्र का है। नो व्हीकल जोन की घोषणा कल शनिवार को ही कर दी गई थी इसलिए वाहनों को पार्किंग से आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा है। मेला क्षेत्र में सिर्फ सरकारी वाहन ही दिख रहे हैं। पासधारक वाहनों को भी प्रवेश के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। दिल्ली में भगदड़ के बाद प्रयागराज जंक्शन पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। यहां व्यवस्था की कमान डीआरएम और आरपीएफ कमांडेंट ने सम्भाल रखी है।
सीएम ने लगातार दूसरे दिन किया हवाई सर्वेक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ खुद पूरी व्यस्वथा पर नजर रख रहे है। शनिवार को काशी तमिल संगमम के शुभारंभ समारोह में जाने से पूर्व उन्होंने हवाई सर्वेक्षण किया था। दूसरे दिन रविवार को भी उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर हालात देखे। उन्होंने सभी आला अफसरों को पहले से ही खुद कमान संभालने के निर्देश दे रखे हैं।