
गोरखपुर, 20 फरवरी 2025:
बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद यूपी के गोरखपुर में खुशी का माहौल है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहनगर में लोगों ने बधाइयों का तांता लगा दिया। सांसद रवि किशन, मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक विपिन सिंह, दुर्गेश बजाज, महेंद्र पाल सिंह, विमलेश पासवान, राजेश त्रिपाठी और चौरी चौरा के विधायक सरवन निषाद सहित कई नेताओं ने शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर भी बधाई संदेशों की भरमार है।
रवि किशन ने कहा, “पार्टी ने महिला शक्ति का सम्मान किया। रेखा गुप्ता को ढेरों शुभकामनाएं।” मेयर डॉ. मंगलेश ने कहा, “यह फैसला दिल्ली को नई दिशा देगा। रेखा जी को बधाई।” विधायक विपिन सिंह ने कहा, “दिल्ली विकास के नए रास्ते पर चलेगा।” रेखा गुप्ता ने उपराज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। गोरखपुर में इस निर्णय से उत्साह है।






