
लखनऊ, 20 फरवरी 2025:
यूपी विधानसभा में गुरुवार को पेश हुए सरकार के बजट में युवाओं और किसानों को भी खास तरजीह दी गई। मेधावी छात्राओं को स्कूटी और युवाओं को ब्याज मुक्त लोन देने के साथ ही किसानों को नहरों व नलकूपों से किसानों को मुफ्त पानी देने की घोषणा की गई है।
92.919 पदों पर भर्ती की कार्यवाही जारी, पिछड़े वर्ग के बेरोजगारों को मिलेगा कम्प्यूटर प्रशिक्षण
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पेश किए जा रहे बजट में प्रदेशवासियों को कई तोहफे दिए हैं। इसमें उन्होंने मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की बात कही। ये स्कूटी उन्हें पात्रता के आधार पर दी जाएगी। इसके अलावा युवाओं को ब्याज मुक्त लोन मुहैया कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में अराजपत्रित श्रेणी के विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के 92.919 पदों पर भर्ती हेतु कार्यवाही चल रही है। पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु 35 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।
किसानों को मुफ्त पानी के लिए 13 सौ करोड़ दिए
प्रदेश के 1750 असफल नलकूपों के पुनर्निर्माण हेतु 200 करोड़ व डार्क जोन के असफल 569 नलकूपों के लिये लगभग 9 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है
इसके अलावा नहरों एवं सरकारी नलकूपों से किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा हेतु 1300 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है।
प्रति व्यक्ति आय में हुआ भारी इजाफा
उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-2017 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय मात्र 52,671 रुपये थी। मात्र तीन वर्ष की अवधि में प्रति व्यक्ति आय 2019-2020 में बढ़कर 65,660 हो गई। कोविड महामारी से विश्व की अर्थव्यवस्था को झटका लगा। इसके बाद सिर्फ तीन साल में 14.9 प्रतिशत अप्रत्याशित वृद्धि हुई और प्रति व्यक्ति आय को वर्ष 2023-2024 में 93,514 रुपये पहुंच गई।