
मुंबई,25 फरवरी 2025:
टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज़ (NBFC) कंपनी, जल्द ही शेयर बाजार में अपनी सूचीबद्धता दर्ज कराने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की योजना को मंजूरी दे दी है। इस IPO में कंपनी 23 करोड़ नए शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक भी अपनी कुछ हिस्सेदारी बाजार में जारी करेंगे। साथ ही, मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स बेसिस पर 1,504 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त शेयर जारी करने का निर्णय लिया गया है।
यह IPO टाटा ग्रुप की पहली कंपनी का आईपीओ होने जा रहा है, जिसके बाद 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज की बंपर लिस्टिंग ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया था। 24 दिसंबर को मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में बताया गया था कि टाटा कैपिटल 15,000 करोड़ रुपये से अधिक के भारी IPO लॉन्च करने की तैयारी में है। इस IPO के लिए कंपनी ने सलाहकार के रूप में सिरिल अमरचंद मंगलदास और कोटक महिंद्रा कैपिटल को नियुक्त किया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, टाटा कैपिटल को ‘अपर लेयर’ NBFC सूची में शामिल होने के पश्चात् सूचीबद्धता सुनिश्चित करने के लिए 3 वर्षों का समय दिया गया है। 31 मार्च 2024 तक कंपनी के एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 158,479 करोड़ रुपये पहुँच चुके हैं, जिसमें टाटा संस का प्रत्यक्ष हिस्सा 92.83% है।