लखनऊ, 5 मार्च 2025:
यूपी के लखनऊ के अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के बैंक खातों पर राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा नियुक्त रिसीवर ने रोक लगा दी है। अब अंसल के अधिकारी बैंक से पैसा नहीं निकाल सकेंगे। बुधवार को रिसीवर ने खातों के संचालन पर रोक लगाने का पत्र जारी किया, जिसके तहत नए खाता संचालक नियुक्त किए जाएंगे।
रिसीवर की टीम मकान और प्लॉट बुक कराने वाले आवंटियों का रिकॉर्ड एकत्र कर रही है। आवंटियों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिससे उन्हें दावा पत्र जमा करने में कोई परेशानी न हो। इसके लिए नया फॉर्म भी तैयार किया गया है और एनसीएलटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन दावा दर्ज करने की सुविधा दी जाएगी।
एनसीएलटी के रिसीवर नवनीत गुप्ता मंगलवार को पुलिस सुरक्षा के बीच लखनऊ पहुंचे और अंसल के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने फाइनेंस से जुड़े दस्तावेजों की मांग भी की।
इस बीच, अंसल सुशांत गोल्फ सिटी की बिजली कटने से बच गई। अंसल ग्रुप ने बकाया 4.28 करोड़ रुपये के बिजली बिल के एवज में रोजाना 10 लाख रुपये जमा करने का वादा किया है। मंगलवार को 10 लाख रुपये जमा किए गए, जिससे टाउनशिप के 5000 परिवारों और मॉल के कारोबारियों को राहत मिली। हालांकि, अधिशासी अभियंता अनुज कुमार ने साफ कर दिया कि अगर किसी भी दिन भुगतान नहीं हुआ तो कनेक्शन काट दिया जाएगा