
मणिपुर , 05 मार्च 2025 :
भारत के इस राज्य में 1 घंटे के भीतर दो बार आया भूकंप, डरकर घरों से भागे लोग
Earthquake in Manipur: मणिपुर में बुधवार (5 मार्च 2025) को लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनमें से एक भूकंप की तीव्रता 5.7 थी और भूकंप के झटके पूरे पूर्वोत्तर में महसूस किए गए. शिलांग में क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के अनुसार, राज्य में 11:06 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसका केंद्र इंफाल पूर्वी जिले के यायरिपोक से 44 किलोमीटर पूर्व में और 110 किलोमीटर की गहराई पर था.
असम, मेघालय में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके असम, मेघालय और क्षेत्र के अन्य हिस्सों में महसूस किए गए. मणिपुर में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर 4.1 तीव्रता का एक और भूकंप आया. शिलांग स्थित भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने बताया कि भूकंप राज्य के कामजोंग जिले में 66 किलोमीटर की गहराई पर आया. भूकंप के बाद मणिपुर में कई इमारतों में दरारें देखी गईं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में थौबल जिले के वांगजिंग लामडिंग में एक स्कूल की इमारत में दरारें नजर आ रही हैं, जहां जातीय संघर्ष से प्रभावित लोगों के लिए एक राहत शिविर चलाया जा रहा है. इंफाल में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नुकसान के बारे में मिल रही सूचनाओं की हम पुष्टि में जुटे हैं.’’ क्षेत्र के अन्य राज्यों में किसी तरह के नुकसान की अब तक कोई सूचना नहीं है.
कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए
बंगाल की खाड़ी में 3 मार्च को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी 70 किलोमीटर थी. यह समुद्री क्षेत्र में था, इसलिए ज्यादा असर नहीं हुआ. दिल्ली-एनसीआर में 17 फरवरी 2025 की सुबह 5:37 बजे 4.0 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र धौला कुआं के पास था. तिब्बत में 16 फरवरी को 3.5 से 4.5 तीव्रता के चार बार भूकंप आया, जिनके झटके अरुणाचल प्रदेश तक महसूस हुए थे. बिहार की राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में 28 फरवरी की सुबह 8:02 बजे 4.0 तीव्रता के भूकंप महसूस किए गए थे.