
देहरादून, 10 मार्च 2025:
उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संगठन विस्तार के तहत नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पहली बार जिलाध्यक्ष के नामों की घोषणा संबंधित जिले में ही की गई।
हरिद्वार में जिलाध्यक्ष पद की रेस में कई दावेदारों के बीच मुकाबला था, लेकिन भाजपा नेतृत्व ने आशुतोष शर्मा को जिले की कमान सौंप दी है। वहीं, नैनीताल में पार्टी ने दोबारा विश्वास जताते हुए प्रताप बिष्ट को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।
नए जिलाध्यक्षों के नाम
हरिद्वार – आशुतोष शर्मा
नैनीताल – प्रताप बिष्ट
देहरादून – सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
चमोली – गजपाल बर्तवाल
रुद्रप्रयाग – भारत भूषण भट्ट
पौड़ी – कमल किशोर रावत
चंपावत – गोविंद सामंत
पिथौरागढ़ – गिरीश जोशी
उधमसिंहनगर – कमल जिंदल
टिहरी – उदय सिंह रावत
बागेश्वर – प्रभा गड़िया
अल्मोड़ा – महेश नयाल
काशीपुर – मनोज पाल
देहरादून ग्रामीण – मीता सिंह
ऋषिकेश – राजेंद्र तड़ियाल
कोटद्वार – राजगौरव नोटियाल
उत्तरकाशी – नागेंद्र चौहान
रुड़की – डॉ. मधु
भाजपा संगठन ने इन नियुक्तियों के जरिए पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनावों की तैयारी के संकेत दिए हैं। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने सभी नए जिलाध्यक्षों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान किया।






