
शाहजहांपुर, 15 मार्च 2025:
यूपी के शाहजहांपुर में होली और जुमे की नमाज के शांतिपूर्ण आयोजनों के बीच शुक्रवार को कुछ हुड़दंगियों ने माहौल बिगाड़ दिया। शहर में तीन अलग-अलग स्थानों पर जुलूस के दौरान बवाल हुआ, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

खिरनीबाग में पुलिस और जुलूस में शामिल लोग भिड़े
सदर बाजार थाना क्षेत्र के खिरनीबाग इलाके में लाट साहब के जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी। जुलूस में शामिल लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांज दीं। नाराज लोगों ने भी पुलिस पर पथराव किया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने कई लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
घंटाघर पर आरएएफ का लाठीचार्ज, पथराव से बढ़ा तनाव
लाट साहब के जुलूस के दौरान घंटाघर पर भी हालात बिगड़ गए। पुलिस और आरएएफ ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इस बीच, भीड़ ने जूते-चप्पल और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। स्थिति को काबू में लाने के लिए आरएएफ ने लाठीचार्ज किया और कई हुड़दंगियों को खदेड़ा।
कच्चा कटरा मोड़ पर दो पक्षों में मारपीट
चौक कोतवाली क्षेत्र के कच्चा कटरा मोड़ पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते रहे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे और कोई हस्तक्षेप नहीं किया। खिरनीबाग चौराहे पर आरएएफ के लाठीचार्ज के दौरान बाइक सवार भी चपेट में आ गए। पुलिस ने न सिर्फ उनकी पिटाई की, बल्कि उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
शहर में हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।