Ho Halla Special

रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड की इस भर्ती के माध्यम से संगठन में जूनियर इंजीयर्स के कुल 7951 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें केमिकल सुपरवाइजर/रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर/रिसर्च के 17 पद भरे जाएंगे. जबकि,  जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 7,934 पद शामिल हैं.

आवेदन के लिए आयु सीमाइन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 होनी चाहिए. जबकि, अधिकतम आयु सीमा 36 साल निर्धारित की गई है.  

आवेदन शुल्कसभी आवेदकों को 500 आवेदन शुल्क जना करना होगा, जिसमें से 400 रिपये की राशि पहले राउंड CBT में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क काटकर वापस कर दी जाएगी. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का यह शुल्क CBT में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्क काटकर रिफंड कर दिया जाएगा. ऑनलाइन शुल्क भुगतान केवल इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI के जरिए स्वीकार किया जाएगा. 

चयन प्रक्रियारेलवे जूनियर इंजीनियर चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट के दो चरण शामिल हैं. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा. CBT में गलत जवाब के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी और 1/3 अंक काटा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button