अयोध्या, 16 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार रविवार सुबह अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के साथ रामनवमी मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा का लिया जायजा
डीजीपी ने श्रद्धालुओं के लिए विकसित की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने रामनवमी मेले से पहले सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर तैयार किए गए प्लान की समीक्षा की। प्रशासन ने बताया कि इस बार रामनवमी मेले में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।
रामनवमी को लेकर प्रशासन अलर्ट
रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के राम जन्मोत्सव मना सकें।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक आज
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर बाद मणिराम छावनी में होगी। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास करेंगे। इसमें मंदिर निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। इस बैठक में महासचिव चंपत राय, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, डॉ. अनिल मिश्र, बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र सहित केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधि शामिल होंगे।