Uttar Pradesh

लखनऊ : वकीलों से थाने में मारपीट का मुद्दा गरमाया, इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

लखनऊ, 19 मार्च 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में होली के दिन गोमतीनगर के विभूतिखंड थाने में वकीलों और पुलिस के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने अतिरिक्त निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, एसआई सैय्यद अहमद मेंहदी जैदी, योगेश कुमार सेंगर, प्रशिक्षु दरोगा शुभम त्यागी और सिपाही अमित कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया है।

दर्ज हुए चार केस, सभी गोमतीनगर विस्तार थाने ट्रांसफर

विवाद के बाद पूरे मामले में चार एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनकी जांच अब गोमतीनगर विस्तार थाने को सौंपी गई है। जेसीपी क्राइम बबलू कुमार के मुताबिक पहली एफआईआर छोटा भरवारा इलाके में हुई मारपीट को लेकर दर्ज हुई, जिसमें पीड़ित मिथलेश सिंह ने अधिवक्ता शिवम पाल, शिवपूजन यादव, सुलखान यादव, शुभम यादव, अभिषेक सिंह, राहुल पांडेय, सौरभ कुमार वर्मा, अंकित द्विवेदी और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत की थी।

थाने में पहुंचकर भिड़े वकील और पुलिसकर्मी

इस केस की पैरवी के लिए अधिवक्ता जब विभूतिखंड थाने पहुंचे तो वहां पुलिस और वकीलों के बीच विवाद बढ़ गया, जो मारपीट में तब्दील हो गया। इसके बाद अधिवक्ता सौरभ कुमार ने 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए वकीलों के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज करवाई हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button