
गाजियाबाद,21 मार्च 2025
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन स्थित एक फिटनेस सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी पर 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर से छेड़खानी का आरोप लगा है। युवती नोएडा की एक आईटी फर्म में काम करती है। आरोपी विशाल (23) नेपाल का नागरिक है, जिसे तीन दिन पहले ही जिम में सफाईकर्मी के तौर पर नियुक्त किया गया था।
पीड़िता ने बताया कि 18 मार्च को शाम करीब 6 बजे जब वह जिम गई थी, तब आरोपी सफाईकर्मी उसके पास आया और रजिस्ट्रेशन कराने के बहाने केबिन में ले गया। डीसीपी ट्रांस हिंडन, निमीष पाटिल के अनुसार, विशाल ने केबिन का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और युवती को अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की। जब उसने विरोध किया तो विशाल गुस्से में आ गया। किसी तरह युवती ने उसे धक्का देकर दरवाजा खोला और बाहर भाग निकली।
घटना की जानकारी मिलते ही जिम ट्रेनर को सूचित किया गया, लेकिन आरोपी वहां से भागने में सफल रहा। युवती ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें युवती विशाल के साथ केबिन में जाती और कुछ देर बाद घबराई हुई बाहर भागती नजर आई। जांच में पता चला कि जिम का एक कर्मचारी छुट्टी पर था, इसलिए विशाल को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के नौकरी पर रखा गया था।
डीसीपी पाटिल ने बताया कि इस लापरवाही के चलते जिम मालिक को नोटिस जारी किया गया है। युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को शालीमार गार्डन से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।