अंशुल मौर्य
वाराणसी, 23 मार्च 2025:
यूपी के वाराणसी जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने यहां निर्माणाधीन सड़कों का जायजा लिया। मंत्री ने मौके पर हो रहे निर्माण कार्य देखे, अफसरों से वार्ता की और रोड के मैप देखकर हिदायत दी कि किसी भी सूरत में बचे हुए कार्य समय से पूरे किए जाएं।
कई घण्टे तक चला निरीक्षण अभियान
प्रभारी मंत्री ने काली माता मंदिर से शुरू होकर आवास विकास होते हुए वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कई घण्टे तक चले निरीक्षण में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़क के बचे हुए कार्यों को अभियान चलाकर पूरा किया जाए। इस सड़क पर 2.40 किलोमीटर के दो लेन और 4.10 किलोमीटर का चौड़ीकरण होना है इससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद मिलेगी।
अफसरों से कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के.के. सिंह को सड़क निर्माण की गुणवत्ता और मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। बेलवा बाजार लमही में निर्माणाधीन सड़क की प्रगति जिलाधिकारी ने मैप के जरिए बताकर कहा कि लगभग 89% कार्य पूरा हो चुका है। इस पर मंत्री ने जोर दिया कि बाकी कार्यों में किसी भी तरह की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।
अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।