
नई दिल्ली, 25 मार्च 2025
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने ‘सौगात-ए-मोदी’ के तहत देशभर में आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत, मोर्चा ने एक विशेष मोदी किट तैयार किया है, जिसमें खाने-पीने का सामान और परिवार की प्रमुख महिला के लिए सलवार सूट का कपड़ा शामिल है। बीजेपी के कार्यकर्ता इस किट को जरूरतमंद अल्पसंख्यकों तक पहुंचाएंगे और उन्हें त्योहारों की शुभकामनाएं देंगे। इस पहल की शुरुआत ईद से की गई है और इसे नवरात्रि, गुड फ्राईडे, बैसाखी और ईस्टर जैसे त्योहारों में भी जारी रखा जाएगा।
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को फैलाने और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। मोर्चा के कार्यकर्ता प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक पहुंचने के लिए तैयार हैं और उनकी पहचान मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च से ली जा रही है, जो इस तरह के परिवारों की सूची रखते हैं।
इस कार्यक्रम के तहत, बीजेपी के 32 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरे देश में 32 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखते हैं। जमाल सिद्दिकी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सामाजिक भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देना है, ताकि हर अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार से जुड़ने का एहसास हो और वे त्योहारों के दौरान खुशियों का अनुभव कर सकें।






