CrimeNationalUttar Pradesh

प्रयागराज : लेखपाल ने फांसी लगाकर जान दी, परिजनों ने अधिकारियों पर लगाए आरोप, कार्रवाई की मांग

अमित मिश्र

प्रयागराज, 25 मार्च 2025:

यूपी के प्रयागराज में नैनी क्षेत्र के काजीपुर रोड जवाहर नगर में रहने वाले 42 वर्षीय लेखपाल विजय कुमार गोंड ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विजय प्रतापगढ़ जनपद की सदर तहसील में चकबंदी लेखपाल के पद पर तैनात थे। घटना की सूचना मिलने पर नैनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विजय के परिजनों का कहना है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें तहसील के अधिकारियों के नाम और उन पर बनाए गए दबाव का उल्लेख किया गया है। परिजनों ने पुलिस पर सुसाइड नोट को छुपाने और मामले में लीपापोती का आरोप लगाया है। विजय की पत्नी रेखा ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में रेखा ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर भी दी है।

विजय चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। उनकी एक बेटी है। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य कमरे में टीवी देख रहे थे, तभी विजय ने यह कदम उठाया। उधर, नैनी पुलिस ने सुसाइड नोट मिलने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button