हरेंद्र दुबे
बलिया, 27 मार्च 2025:
देश की आजादी की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले उत्तर प्रदेश के बागी बलिया में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस का बड़ा भंडार मिलने की संभावना जताई गई है। इस खोज के बाद ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने ड्रिलिंग कार्य शुरू कर दिया है।
ओएनजीसी ने तीन साल के किराए पर ली जमीन
ओएनजीसी ने स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के परिवार और अन्य लोगों की लगभग 6.5 एकड़ भूमि तीन वर्षों के लिए किराए पर ली है। कंपनी ने इस भूमि के बदले हर साल 10 लाख रुपये का भुगतान करने का समझौता किया है। चित्तू पांडेय के पुत्र विनय पांडेय ने कहा, “हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि हमारे पूर्वजों ने देश के लिए बलिदान दिया था। अब हमारी भूमि देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दे रही है। यदि खुदाई में बड़ी मात्रा में तेल मिलता है, तो आसपास की अन्य जमीनों का भी अधिग्रहण किया जाएगा।”
300 किमी क्षेत्र में फैला हो सकता है तेल भंडार
ओएनजीसी के अधिकारियों के अनुसार, गंगा बेसिन में किए गए तीन साल के सर्वेक्षण में बलिया से प्रयागराज तक करीब 300 किलोमीटर के इलाके में पेट्रोलियम पदार्थों का भंडार होने के संकेत मिले हैं। बलिया शहर से सटे सागरपाली के आसपास के गांवों में भारी मात्रा में प्राकृतिक गैस मिलने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम सभा वैना क्षेत्र की जमीन से तीन हजार मीटर नीचे तक ड्रिलिंग मशीन के जरिये खुदाई की जाएगी। यदि यहां से कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन सफल होता है, तो यह न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।