अनमोल शर्मा
मेरठ, 28 मार्च 2025:
यूपी के मेरठ जिले में अलविदा जुमे की नमाज में लोग काली पट्टी बांधकर इबादतगाहों की तरफ जाते दिखे। उन्होंने इसे वक्फ बोर्ड बिल का विरोध बताया। फिलहाल जामा मस्जिद में भारी संख्या में लोगों ने काली पट्टी बांधकर ही नमाज पढ़ने की बात कही।
नमाजी बोले…वक्फ बिल मुस्लिमों के लिए नुकसानदेह
रमजान में ईद से पहले पड़ने वाले जुमे पर अलविदा की नमाज पढ़ी जाती है। दोपहर में लोग तैयार होकर इसी खास नमाज के लिए इबादतगाहों की ओर बढ़ने लगे। मेरठ की जामा मस्जिद जाने वाले रास्तों पर लोग काली पट्टी बांधकर जाते दिखे। पूछने पर बताया कि ये वक्फ बिल के विरोध में बांधी गई। किसी ने इसे मुस्लिमों के लिए प्रापर्टी का नुकसान बताया तो कोई बोला कि बड़ों ने कहा है इसलिए बिल के विरोध में बांधी है। हालांकि कई लोग मुखर होकर वक्फ बिल को नुकसानदेह बताया।