
लखनऊ, 29 मार्च 2025:
यूपी के जिला मुख्यालयों पर विश्व क्षय रोग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अफसरों ने ग्राम पंचायतों को टीबी रोग से मुक्त करने के लिए सराहनीय कार्य करने वाले प्रधानों को सम्मानित किया गया। वहीं इस कार्य मे सहयोग करने वाली संस्थाओं के निक्षय मित्रों को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए।
डीएम ने 56 ग्राम प्रधानों को दिए प्रमाण पत्र
लखनऊ: कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी विशाख जी. ने टीबी मुक्त हुई कुल 56 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर तीन निक्षय मित्र भी सम्मानित किए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह ने कहा कि जिले के आठ ब्लॉकों की 491 पंचायतो में बीकेटी ब्लॉक की 32, सरोजनीनगर की 12, माल ब्लॉक की सात, मलिहाबाद और काकोरी की दो-दो व गोसाईगंज की एक ग्राम पंचायत टीबी मुक्त हुई है ।
167 ग्राम पंचायतों की लिस्ट में अचरोरा फिर शामिल हुआ
लखीमपुर खीरी : क्षय रोग उन्मूलन अभियान के तहत लखीमपुर खीरी जिले की 167 ग्राम पंचायतों को पूरी तरह से क्षय मुक्त घोषित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के साथ सभी 167 ग्राम प्रधानों को शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया। ग्राम अचरोरा लगातार दो वर्षों से टीबी मुक्त होने पर ग्राम प्रधान को गांधी जी की सिल्वर प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।







