Religious

चैत्र नवरात्रि: सज गए मां के मंदिर, श्रद्धालुओं के लिए होंगे खास इंतजाम

लखनऊ, 29 मार्च 2025:

आदिशक्ति मां दुर्गा के आराधना पर्व का शुभारंभ रविवार की भोर शुभ मुहूर्त से हो जाएगा। इससे पूर्व माता के स्वरूप और मंदिरों को विशेष सजावट के साथ तैयार किया गया। नौ दिन के इस पर्व में श्रद्धालुओं की सहूलियत का भी ध्यान रखा गया है।

एक माह तक चलता है मंदिर में मेला

गोरखपुर: प्राचीन माता तरकुलही देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के बाद एक महीने तक मेला का आयोजन होता है। यहां नौ दिन तक मां भगवती की रोजाना विधि विधान से पूजा की जाएगी। मां भगवती की पूजा में रंगों का खास महत्‍व शास्‍त्रों में बताया गया है इसलिए यहां नवरात्रि पर्व पर हर दिन मां की प्रतिमा का अलग अलग श्रंगार किया जाता है। उन्हें भोग लगाकर आरती की जाती है। कस्बे के साथ आसपास गांवों से हजारों की संख्या में लोग यहां उत्सव में भाग लेते हैं।

अलोप शंकरी सिद्ध पीठ में होती है पालने की पूजा

प्रयागराज: प्रसिद्ध सिद्ध पीठ आलोप शंकरी मंदिर में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है मंदिर प्रांगण को भव्य तरीके से सजाया गया है बड़े-बड़े पंडाल लगाए गए हैं जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से कोई दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यहां मां के पालने की पूजा की जाती है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को अराजकतत्वों से कोई दिक्कत न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button