लखनऊ, 7 नवंबर 2024:
अमेरिकी थिंक टैंक प्यू रिसर्च सेंटर ने एक अध्ययन में चौंकाने वाले दावे किए हैं। उसका दावा है कि हिंदू धर्म 2050 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म बन जाएगा! एशिया पेसेफिक क्षेत्र में 2010 में मुसलमानों की आबादी 61.7 प्रतिशत थी, जो साल 2050 तक गिरकर 52.8 होने का अनुमान है।
विभिन्न विषयों पर अध्ययन करने वाले प्यू रिसर्च सेंटर का यह भी दावा है कि साल 2050 तक दुनिया की आबादी में हिंदुओं की संख्या 1.4 बिलियन हो जाएगी। दुनिया की कुल आबादी में हिंदुओं का प्रतिशत 14.9 होगा। वहीं, ईसाई धर्म को मानने वालों की संख्या 31.4 प्रतिशत और इस्लाम को मानने वालों की संख्या 29.7 प्रतिशत होगी।
अध्ययन के आधार पर भारत में हिंदू आबादी 77 प्रतिशत रहने के अनुमान का भी दावा किया गया है। भारत में मुस्लिम आबादी 31 करोड़ से ज़्यादा हो जाएगी। भारत में हिंदू बहुमत में रहेंगे, लेकिन मुस्लिम सबसे बड़ा अल्पसंख्यक होंगे।