शाहजहांपुर,7 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक किसान को खेत में जुताई के दौरान 18वीं सदी का खजाना मिला है। जेसीबी से मिट्टी निकलवाते समय तलवार, बंदूक, खंजर-भाले सहित कई पुरानी वस्तुएं बरामद हुईं। खजाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और पुरातत्व विभाग को तुरंत सूचना दी गई, और विशेषज्ञ इसे 200 साल पुराना खजाना बता रहे हैं।
शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव में खेत जोतते समय 18वीं सदी के प्राचीन हथियार मिले। किसान बाबू राम को जुताई के दौरान हल से लोहे की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद 21 तलवारें, 13 बंदूकें, खंजर, भाले और बरछियां बरामद हुईं। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सलोना कुशवाहा और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुरातत्व विभाग इसकी प्राचीनता की जांच करेगा। हथियारों की खबर से ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।