
वाराणसी, 3 अप्रैल 2025,
यूपी में बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मेहंदीगंज में।रिंग रोड किनारे पीएम के प्रस्तावित रैली कार्यक्रम की तैयारियों को परखा। वहीँ सर्किट हाउस में अफसरों संग बैठक कर समीक्षा भी की।

11 अप्रैल को मेंहदीगंज में होना है पीएम का कार्यक्रम, आयोजन स्थल का लिया जायजा
पीएम का कार्यक्रम आगामी 11 अप्रैल को प्रस्तावित है। रिंगरोड के किनारे मेंहदीगंज गांव में कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने गुरुवार की दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पास ही बने हेलीपैड पर अपने उड़नखटोले से उतरे। हेलीकाप्टर की ओर भाग रही ग्रामीणों की भीड़ को रिंगरोड पर हो रोक दिया गया। यहां से सीएम का काफिला रिंगरोड अंडरपास से जनसभा स्थल पर आया।
बैठक में अफसरों से जाना पीएम के कार्यक्रम से जुड़ी योजनाओं का हाल
यहां बने ग्रीन हाउस में अफसरों व भाजपा नेताओं से तैयारियों जैसे मंच, पार्किंग, प्रवेश द्वार आदि के मैप को देखकर जानकारी ली। यहां से एक बार फिर सीएम हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन के लिए रवाना हुए। सर्किट हाउस में सीएम योगी ने अफसरों के साथ बैठक कर उन योजनाओं की जानकारी ली जिनका प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।