मेरठ, 4 अप्रैल 2025 :
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, सरूरपुर ब्लॉक से तीन छात्राएं संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। यह मामला तब सामने आया जब कल सुबह करीब 11 बजे तीन छात्राओं के लापता होने की सूचना मिली। हालांकि, विद्यालय प्रशासन ने इस गंभीर घटना की सूचना को दबा कर रखा और अधिकारियों को समय से सूचित नहीं किया।
मामले की भनक लगते ही देर रात जिला पंचायत सदस्य अनिकेत भारद्वाज ने उच्चाधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीडीओ मेरठ और एडीएम रात में ही मौके पर पहुंचे और विद्यालय का निरीक्षण किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता तीनों छात्राओं की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है। देर रात डीएम और एसएसपी भी आवासीय विद्यालय पहुंचे, लेकिन अब तक छात्राओं का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
मामले को लेकर विद्यालय प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही स्कूल प्रबंधन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।