
आदित्य मिश्र
अमेठी,8 अप्रैल 2025:
भारतीय सेना में अग्निवीर बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अब अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले यह 10 अप्रैल थी, जिसे अब 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के एआरओ कर्नल एस.के. मोर ने दी है।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को जेआईए पोर्टल पर लॉगइन कर ₹250 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके बाद वे कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर निर्धारित तिथि पर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
• आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर
• दसवीं की मार्कशीट व अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र
• मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र
• स्कैन की गई फोटो (5-20 KB) और हस्ताक्षर (5-10 KB)
• वैध ईमेल आईडी
किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत भारतीय सेना निम्न पदों पर भर्ती कर रही है:
• सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक
• अग्निवीर सामान्य ड्यूटी
• अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर
• अग्निवीर तकनीकी
• अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)
• अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निशुल्क
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित और पारदर्शी है। इसमें किसी भी प्रकार की दलाली या सिफारिश की कोई जगह नहीं है। कोई भी शारीरिक, लिखित या मेडिकल परीक्षा में मदद नहीं कर सकता। भर्ती से संबंधित दस्तावेज सिर्फ अधिकृत भर्ती कार्यालय से ही जारी होंगे।
यदि कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर पैसे मांगता है या फर्जीवाड़ा करता है, तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या भर्ती कार्यालय को सूचित करें।
👉 ध्यान रखें: अग्निवीर बनने का रास्ता सिर्फ और सिर्फ आपकी काबिलियत से होकर गुजरता है, किसी दलाल या पैसे से नहीं!
नौकरी की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए जुड़े रहें “द हो हल्ला” के साथ।






