
अनमोल शर्मा
मेरठ, 9 अप्रैल 2025:
मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर बॉर्डर के पास स्थित राज रानी फैमिली रेस्टोरेंट एंड होटल में मंगलवार रात बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस की एक टीम ने छापा मारा।
21 गाड़ियां और 35 मोबाइल फोन जब्त
पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान होटल में जुआ खेल रहे 31 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 17 लाख रुपये नकद, 35 मोबाइल फोन और लगभग 21 गाड़ियों को भी जब्त किया है। इसके साथ ताश के 26 पैकेट भी बरामद हुए हैं।
दौराला थाना प्रभारी लाइन हाजिर
उक्त होटल भाजपा नेता अंकित मोतला का बताया जा रहा है। अंकित की मां भाजपा की जिला पंचायत सदस्य हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दौराला थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है। होटल मालिक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।