Entertainment

ईदी अमीन पर बनने वाली फिल्म में सनी देओल निभाते लीड रोल, लेकिन सरकार ने नहीं दी मंजूरी

नई दिल्ली,10 अप्रैल 2025

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, जिनकी हालिया फिल्म ‘जाट’ को लेकर खूब चर्चा हो रही है, एक वक्त एक ऐसे किरदार को निभाने वाले थे जो उनके करियर का सबसे चौंकाने वाला रोल बन सकता था। यह फिल्म 1983 में बनाई जानी थी और इसके निर्माता-निर्देशक थे यश चोपड़ा। फिल्म की कहानी अफ्रीका के सबसे क्रूर तानाशाह ईदी अमीन पर आधारित थी, जिसे दुनिया “बुचर ऑफ अफ्रीका” के नाम से जानती है।

IMDB की ट्रिविया के अनुसार, यश चोपड़ा इस प्रोजेक्ट को हॉलीवुड स्तर का बनाना चाहते थे। इस फिल्म के लिए दिलीप कुमार, सनी देओल और अनिल कपूर को साइन किया गया था। खबरें यह भी थीं कि सनी देओल इसमें ईदी अमीन की भूमिका निभाने वाले थे। लेकिन सरकार से फिल्म को मंजूरी नहीं मिली और यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया।

ईदी अमीन एक ऐसा तानाशाह था जिसने अफ्रीका में आतंक का राज कायम किया। उसे भारतीयों से नफरत थी और उसने करीब 60 हजार भारतीयों को यूगांडा से बाहर खदेड़ दिया था। उसके अत्याचार की कहानियां इतनी भयावह थीं कि कहा जाता है, वह मारे गए लोगों के सिर फ्रीजर में रखता था और उनसे “बातचीत” करता था। इतना ही नहीं, उस पर इंसानी मांस खाने और खून पीने जैसे आरोप भी लगे थे।

अगर यह फिल्म बन पाती तो सनी देओल को एक बिल्कुल अलग तरह की भूमिका में देखा जा सकता था, जो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बन सकता था। अफसोस की बात है कि सरकार की अनुमति न मिलने से यह प्रोजेक्ट कभी धरातल पर नहीं उतर पाया और दर्शक एक अनोखी कहानी और सनी का एक दमदार किरदार देखने से वंचित रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button