Uttar Pradesh

वाराणसी पुलिस कमिश्नर के गनर पर जमीन कब्जा करने का आरोप, महिला ने लगाई गुहार…

वाराणसी, 01 सितंबर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफिया और कमजोरों को उजाड़ने वाले दबंग किसी भी दशा में बख्शे न जाएं। लेकिन योगी के फरमान की धज्जियां उनके ही सिपहसालार उड़ा रहे हैं। इसकी बानगी वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में देखने को मिली। जहां पुलिस कमिश्नर के गनर पर जमीन कब्जा करने का आरोप एक महिला ने लगाया। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर भी गुहार लगाई है। इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ऑफिस में हड़कंप मच गया है। फिलहाल महिला की शिकायत पर ज्वाइंट सीपी डॉ के एजिलरसन ने मामले की जांच कैंट एसीपी विदुष सक्सेना सौंपी है। उन्होंने जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

खबरों के मुताबिक, छावनी स्थित बुद्ध विहार कालोनी में बने होटल जियान इन की महिला कर्मी नेहा सिंह ने ज्वाइंट सीपी कार्यालय पर एप्लिकेशन देते हुए बताया कि वह 28 अगस्त को होटल एमएम कांटिनेंटल जा रही थीं। उस समय उन्होंने देखा की 20 से 25 की संख्या में लोग जियान इन के गोदाम का ताला तोड़ रहे हैं। एप्लीकेशन के अनुसार उसने तत्काल लीगल एडवाइजर को फोन किया और साथ ही 112 पर भी काल की। इसपर वहां मौजूद लोगों ने उसके साथ धक्का मुक्की की और दुर्व्यहवहार किया। इसमें पुलिस कमिश्नर का गनर राजकुमार भी शामिल था।

वहीं, पुलिस कमिश्नर के गनर पर आरोप लगते ही पुलिस ऑफिस में हड़कंप मच गया। महिला की शिकायत पर ज्वाइंट सीपी ने मामले की जांच एसीपी कैंट को सौंपी है। उन्होंने बताया कि जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर विधि सम्मत और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button