NationalPoliticsUttar Pradesh

काशी की विद्युत सेवा सुधार में मील का पत्थर बना पीएम मोदी का दौरा

वाराणसी, 11 अप्रैल 2025:

यूपी की शिवनगरी काशी में विद्युत सेवा सुधार के लिए पहले से कार्य हो रहे हैं लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से इसे नई गति मिली है। पीएम ने तीन उच्च क्षमता वाले उपकेंद्रों का लोकार्पण किया वहीं सिस्टम को मॉडर्न करने के लिए 584 करोड़ दिए।

एक हजार करोड़ के तीन विद्युत उपकेंद्र सौंपे,लाइन सुधार को दिये 584 करोड़

मेहंदीगंज में हुई जनसभा में पीएम ने 39 सौ करोड़ की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमे सर्वाधिक विद्युत विभाग से जुड़े कार्य शामिल रहे। इसके तहत 1,046 करोड़ की लागत से चंदौली के साहूपुरी और जौनपुर के मछलीशहर में 400-400 केवी एवं गाजीपुर के भदौरा में 220 केवी सब स्टेशन एवं संबंधित ट्रांसमिशन लाइन का लोकार्पण शामिल रहा। पीएम ने 653 करोड़ की लागत से लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के निकट एनएच-31 पर अंडरपास टनल और 584 करोड़ की लागत से वाराणसी में विद्युत तंत्र प्रणाली में सुधार एवं आधुनिकीकरण परियोजना का शिलान्यास किया।

उत्तर प्रदेश सम्भावनाओं नहीं, सामर्थ्य और सिद्धियों की संकल्प भूमि

पीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है सबका साथ-सबका विकास। जो लोग सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए दिन-रात खेल खेलते रहते हैं, उनका सिद्धांत है, परिवार का साथ, परिवार का विकास। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब सिर्फ संभावनाओं की धरती नहीं रहा। अब ये सामर्थ्य और सिद्धियों की संकल्प भूमि बन रहा है। यहां की कला और हुनर अब तेजी से अंतर्राष्ट्रीय पहचान बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button