HealthUttar Pradesh

अवध विवि: कमरा बंद कर शराब पी रहे थे तीन प्रवक्ता…पहुंच गए गवर्नर के ओएसडी

अयोध्या, 11 अप्रैल 2025:

यूपी के अयोध्या स्थित प्रतिष्ठित डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का जायजा लेने शुक्रवार को गवर्नर के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) डॉ पंकज एल जॉनी पहुंचे। इसी दौरान ओएसडी के साथ आये स्टॉफ को एक बंद कमरे में तीन प्रवक्ता शराब पीते मिले। ये देख कुलपति और ओएसडी सकते में पड़ गए। आनन फानन सीओ सिटी को बुलाया गया और तीनों प्रवक्ताओं को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान उनका नशा हिरन हो चुका था।

निरीक्षण के दौरान बैठक के लिए प्रवक्ताओं का हो रहा था इंतजार

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ पंकज एल जानी शुक्रवार को अवध विवि के आवासीय परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। वो प्रचेता भवन के अंग्रेजी विभाग के हिस्से में बैठे थे। यहीं पर एक बैठक के लिए प्रवक्ताओं को बुलाया गया था। इंतजार हो ही रहा था कि ओएसडी का स्टाफ टहलते हुए एक कमरे के पास आकर रुक गया। अंदर आवाज आ रही थी लेकिन दरवाजा बंद था। मामला संदिग्ध देख दरवाजा खुलवाया गया तो सभी अचरज में पड़ गए।

ओएसडी के स्टॉफ ने देखा नजारा तो कुलपति ने सीओ सिटी को बुलाकर करवाया मेडिकल

ओएसडी के स्टाफ ने देखा कमरे में तीन प्रवक्ता बैठे थे सामने शराब की बोतल और पैग से भरे गिलास रखे थे। स्टॉफ ने ओएसडी को सूचना दी। इस पर वो भी कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल के साथ कमरे में आ गए। नजारा देख उनका पारा हाई हो गया। कुलपति के निर्देश पर ही सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह को विश्वविद्यालय बुलाया गया। सीओ सिटी तीनों प्रवक्ता शिव कुमार, देवेश कुमार और सुधीर सिंह को लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल ले गए। इस वक्त तक तीनों प्रवक्ताओं का नशा हिरन हो गया था बस केवल महक बची थी। इस प्रकरण में कुलपति द्वारा प्रवक्ताओं की बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button