Uttar Pradesh

गोरखपुर: यात्रा से पहले कर लें जानकारी, तीन मई तक 122 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 12 अप्रैल 2025:

12 अप्रैल यानी आज से तीन मई के बीच में पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के जरिए देश के किसी भी कोने में ट्रेन के माध्यम से यात्रा करना चाह रहे हैं तो टिकट बुकिंग में सावधानी बनाए रखे। करीब 122 से ऐसी अधिक ट्रेन है जो गोरखपुर जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग व नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 दिनों तक निरस्त रहेंगी।

कार्य पूरा होने के बाद डिजिटल सिस्टम से यात्रियों को मिलेगी राहत

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने इस कार्य और प्रभावित ट्रेनों की जानकारी मीडिया से साझा की। पंकज सिंह ने बताया कि तीन मई को भी रेल संरक्षण आयुक्त के निरीक्षण के बाद जब उनके स्तर से क्लीयरेंस मिल जाएगा तभी निरस्त सभी गाड़ियां फिर से पटरी पर दौड़ सकेंगी। यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के अंतर्गत 22 दिन तक नान इंटरलॉकिंग के दौरान पूर्वाचल और देहरादून एक्सप्रेस सहित बड़ी संख्या में ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा जिसमें गोरखपुर में सबसे अधिक ट्रेन निरस्त रहेगी इस दौरान यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि कार्य के बाद रेल रिपोर्ट पर आवागमन सामान्य हो जाएगा और दिल्ली मुंबई के साथ पुणे का सफर भी आसान हो जाएगी लेकिन इन दिनों में तो यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ेगा लेकिन इसके बाद डिजिटल सिस्टम एक्टिव होने से यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी।

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से होगा ट्रेनों का संचलन

गोरखपुर जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग पैनल की जगह इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम भी कार्य करने लगेगा। रूट इंटरलॉकिंग पैनल का पुराना भवन उत्तरी गेट पर बने नवनिर्मित भवन में शिफ्ट हो गया है। उत्तरी गेट पर प्लेटफार्म नंबर नौ के पास बना नया भवन बनकर तैयार है संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यालय भी तैयार हो गए हैं। नए भवन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के लिए सिग्नल और बैटरी लगाई जा चुकी हैं सिस्टम का परीक्षण भी आरंभ हो चुका है नए भवन से ही इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम संचालित की जाएगी।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

12530/29 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र
15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर
15274 आनन्द विहारटर्मिनस-रक्सौल 15048/47 गोरखपुर-कोलकाता 15211/12 दरभंगा-अमृतसर 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं. 22531/32 छपरा-मथुरा जंक्‍शन 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस। 19410 गोरखपुर साबरमती 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी 12571/72 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस। 12587/88 जम्मूतवी-गोरखपुर। 22424/23 गोरखपुर-अमृतसर। 15023/24 यशवन्तपुर-गोरखपुर। 15029/30 पुणे-गोरखपुर। 15017/18 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12511/12 तिरूवन्तपुरम उत्तर-गोरखपुर 22533/34 यशवन्तपुर गोरखपुर। 15705/06 दिल्ली कटिहार 15045/15046 ओखा-गोरखपुर। 15057/58 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर

लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन तक इन ट्रेनों का होगा आवागमन

07075 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल, 07076 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 15009 गोरखपुर पीलीभीत एक्सप्रेस 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोमतीनगर तक आएंगी और वापसी में यहीं से रवाना होंगी। इसी प्रकार 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15069 गोरखपुर ऐशबाग एक्सप्रेस गोरखपुर की जगह नकहा जंगल से संचालित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button